कल तक हम वाशिंग पाउडर थे और आज माफिया हो गए ? : मुन्ना शुक्ला
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
12:04:2024
मुज़फ़्फ़रपुर : राजद नेता मुन्ना शुक्ला शुक्रवार को मुज़फ़्फ़रपुर स्थित राजद कार्यालय पहुँचे । उनसे मिलने जब मीडियाकर्मी वहाँ पहुँचे और सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ तो मुन्ना शुक्ला ने कहा कि हमलोग जब उधर थे तो उनकी सरकार बनती थी । आज इधर आ गए हैं तो राजद समर्थित सरकार बनेगी । तेजस्वी यादव ने लाखों बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया है । जब मुन्ना शुक्ला से यह पूछा गया कि भाजपा आपको माफिया कहती है तो उन्होंने मीडिया से ही उल्टा सवाल कर दिया कि जब हम उनके साथ थे तो वाशिंग पाउडर थे और अब अलग हो गए तो माफिया हो गए ?
No comments:
Post a Comment