Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 12 April 2024

छात्रों के बेहतर रिजल्ट के लिए अभिभावक भी ध्यान दें : डॉ. अजीत मिश्र

 छात्रों के बेहतर रिजल्ट के लिए अभिभावक भी ध्यान दें : डॉ. अजीत मिश्र




बच्चों के बाल मनोविज्ञान को समझकर पढ़ाने से अच्छे परिणाम की संभावना : उदय कुमार झा


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

12:04:2024






पंडौल प्रखंड के बिट्ठो गांव में स्थित द हिमालयन पब्लिक स्कूल प्राँगण में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज झा के अध्य्क्षता में किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के एक से 8 के सभी वर्गों के बच्चों के बीच  वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर अंक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ  सभी वर्ग के टॉप- 3 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदय कुमार झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अजीत मिश्र,रत्नेश मिश्र, सोशल एक्टिविस्ट विक्की मंडल उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जूनियर क्लास के बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक यदि बाल मनोविज्ञान का ध्यान रखें, तो रिजल्ट बेहतर आ सकता है । विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. अजीत मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना पड़ेगा और बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना पड़ेगा । मंच संचालन शिल्पी कुमारी के द्वारा किया गया। स्वागतगान खुशबू, रूपा,रेखा,रूपम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में दुलारचंद, गुरु शरण, लव, श्रुति, अंकित, आराध्या, मीनाक्षी, प्रीति, रामउद्गार, प्रतीक, केशव, पीयूष, मुकेश, आरव, मीनाक्षी, अनुष्का, राधिका, आराध्या, को तो वहीं सीनियर वर्ग में हिमानी, भवानी, सौरव, मनीषा, पूजा, उमेश, आयुष, आकाश, रौनक, असीम, सिद्धांत, मानव, आरव, तहसीन, आदर्श, ऋषभ, स्वाति ,साक्षी, रचना, प्रिया, राधा ,दीपक, आदित्य और सोनाक्षी को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के निदेशक संजीव कुमार मन्ना ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावक बेहिचक विद्यालय में नामांकन करा सकते हैं। फ्री डेमो क्लास की व्यवस्था है । नामांकन प्रारंभ है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्रा, अभिभावकगण एवं विद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।