देवधा में सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर में भीषण डकैती : बदमाशों ने पिस्टल के बल पर नकद समेत लाखों के जेवरात लूटे
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर : 30:04:2024
बिहार के मधुबनी में अपराधी बेलगाम हो गये हैं । लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं आम हो गई हैं । अब एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात अपराधी गृहस्वामी को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात एवं नगदी पैसा लूटकर फरार हो गये।घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई । सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना देवधा थाना क्षेत्र के वीआईपी स्कूल के निकट मेन रोड, देवधा की है । घर में छत के रास्ते से पहुँचकर डकैतों ने हथियार के नोंक पर घटना को अंजाम दिया है । गृहस्वामी अजय पंजियार ने बताया कि नकाबपोश अपराधी करीब एक दर्जन की संख्या में थे । आपस में बात भी कर रहे थे । पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया और स्प्रे छिड़ककर हमलोगों को बेहोश कर दिया। चाबी लेकर इत्मीनान से अलमारी में लाखों की जेवरात और नगद पैसा लूट ली। पुलिस को सूचना दी गई , जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने बताई कि पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है । शीघ्र सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment