बलराम कुमार के नेतृत्त्व में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
06:04:2024
रानीगंज (अररिया) : प्राथमिक विद्यालय, रजबेली में सेक्टर पदाधिकारी बलराम कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज सुबह बलराम कुमार गांव भ्रमण एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते दिखे ।सेक्टर पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है , जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो । बलराम कुमार ने राजबेली के युवाओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में आपलोग बढ़ -चढ़कर हिस्सा लें । वही तरह- तरह के स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है । मौके पर बीएलओ रमेश ऋषिदेव, बीएलओ रविन्द्र ऋषिदेव, जीविका की सीएम स्वेता विश्वास सहित जीविका की दीदियां भी मौजूद थी ।
No comments:
Post a Comment