Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 7 April 2024

ज्योतिषीय पूर्वानुमान से संभव है आपदा से बचाव एवं जानमाल की रक्षा : डॉ. राजनाथ झा

 ज्योतिषीय पूर्वानुमान से संभव है आपदा से बचाव एवं जान-माल की रक्षा - डाॅ0 राज नाथ झा


किया ज्योतिष अनुसंधान के लिए अपेक्षित सुविधा की  माँग 





पटना :7 अप्रैल 2024




एक अध्ययन के अनुसार भारतीय संस्कृत वांग्मय  का 65 से 70 प्रतिशत योगदान देने वाले  मनीषियों  का स्थान रहा है बिहार l  वेदांग के नेत्र रूप में  महिमा मंडित ज्योतिष एवं खगोल विद्या के आचार्य आर्यभट्ट, वाराहमिहिर, ब्रह्म गुप्त, बल्लाल सेन जैसे ज्योतिष विद्या के विश्व गुरुओं ने प्राकृतिक आपदाओं का भौगोलिक एवं खगोलीय कारणों का प्रतिपादन  किया  है l लगभग एक दशक तक इन आचार्यों  के मतों एवं  सिद्धांतों का अध्ययन, अनुसंधान एवं निष्कर्ष  के  आधार पर वर्ष 2015 में प्राकृतिक आपदाओं  में भूकंप का  पूर्वानुमान मेरे द्वारा किया गया, जो अनुमानित अवधि के  बीच  घटित  हुई l  पुनः 2016 में एक पत्रकार की जिज्ञासा पर प्राकृतिक  आपदाओं  में भूकंप  का  पूर्वानुमान किया जो अनुमानित  समयावधि में घटित  हुई l 3 अप्रैल को अफगानिस्तान में  और 4 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में आए भूकंप का पूर्वानुमान फेसबुक वाल पर किया था l इस प्रकार देखा गया  है कि हमारे  प्राचीन  ऋषियों द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत आज भी उतने  प्रासंगिक और सटीक है l इस  सन्दर्भ में काशी हिन्दू  विश्वविद्यालय  में भूकंप के पूर्वानुमान विषय पर शोध पत्र सर्वप्रथम प्रस्तुत  किया  गया l  फिर नैक टीम के समक्ष कामेश्वर सिंह  दरभंगा संस्कृत  विश्वविद्यालय में  विशेष व्याख्यान के तहत ज्योतिष में भूकंप पूर्वानुमान पर व्याख्यान का अवसर भी मिला l

इस सन्दर्भ में ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान, चाणक्य प्लाजा,प्रथम तल, मुख्य मार्ग, कंकडबाग़ में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त आशय की जानकारी साझा  करते हुए संस्थान के निदेशक राष्ट्र  स्तर पर बिहार  के  यशस्वी युवा  ज्योतिषी डाॅ0 राजनाथ झा ने कहा कि यदि इस आधार पर प्राकृतिक आपदाओं  से संबंधित तिथि और समय सहित पूर्वानुमान व्यक्त किया जाय तो समय सीमा के अंदर बचाव  के उपाय  संभव  हो  सकता  है जिससे कम  से  कम  जान  माल  की  क्षति  होगी l

ज्योतिषशास्त्र की इस लोक एवं राष्ट्र कल्याण  की भावना से अपेक्षित अनुसंधान की सुविधा उपलब्ध कराने  के  लिए मेरे  द्वारा शिक्षा  विभाग बिहार सरकार को वर्ष 2016 में  और वर्ष 2019 में मानव  संसाधन विकास  मंत्रालय  भारत  सरकार को प्रस्ताव  समर्पित किया  गया l

सरकार से  मेरा  आग्रह  होगा  कि खगोल एवं ज्योतिष  के विश्व गुरुओं  के बिहार में ज्योतिष अनुसंधान  की अपेक्षित सुविधा  विकसित की जाय जिससे बिहार  की गौरवशाली ज्योतिषीय एवं खगोल विद्या की समृद्ध विरासतों का पुनरूत्थान और विकास  का मार्ग  प्रशस्त होगा । वहीं 

 मौसम के ज्योतिषीय पूर्वानुमान का लाभ जनमानस, राज्य राष्ट्र और विश्व को  मिलेगा l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।