Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 4 मई 2024

34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा एटीसी आयोजित

 एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित






रिपोर्ट : उदय कुमार झा

 मधुबनी : 04:05:2024






खुटौना प्रखण्ड के एकहत्था गाँव में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के तत्त्वावधान में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जो 11 मई तक चलेगा । इस कैम्प में कैम्प कमांडेंट के साथ कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी एवं सेकंड अफसर मो.शमशीर सहित पाँच एएनओ, सूबेदार मेजर के.बी.आले एवं सूबेदार संजय कुमार सहित 21 पीआई स्टाफ, जीसीआई सोनम झा, सीनियर कैडेट वीणा कुमारी, मुरारी ठाकुर एवं सार्जेंट लक्ष्मी कुमारी सहित कुल 462 कैडेट भाग ले रहे हैं । ट्रेनिंग 

जेसीओ सूबेदार संजय कुमार ने बताया कि कैम्प में आए कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग सहित फौजी जीवन से रूबरू कराया जाएगा । जीसीआई सोनम झा के अनुसार, कैम्प में आई लड़कियों के बेहतर फौजी प्रशिक्षण पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा और उन्हें हार्ड कैडेट बनाया जाएगा, जिससे वे भविष्य में बेहतर फौजी या नागरिक बनकर देश सेवा में अपना योगदान दे सकें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड