लौकही प्रखण्ड के मंसापुर के बलुआ गाँव में पिरामल टीम द्वारा कराई गई माता बैठक का आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
10:05:2024
लौकही प्रखंड के मंसापुर पंचायत के बलुआ गाँव में आरोग्य दिवस साइट केंद्र संख्या -126 पर माता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुल 20 गर्भवती और धात्री माताएं भाग ली।
गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने, गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ भोजन और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के बारे में जानकारी साझा की गई। उन्हें टीका एवं समय पर प्रसव की जांच कराने का सुझाव दिया गया।
बच्चों में डायरिया की रोकथाम हेतु ओ आर एस और जिंक का उपयोग सुझाया गया, साथ ही 6 महीने तक केवल मां का स्तनपान कराने और उसके बाद ऊपरी आहार का प्रयोग करने का भी सम्बंधित परामर्श दिया गया।
जीवन के पहले 1000 दिनों के महत्व पर चर्चा की गई। इसके साथ ही परिवार नियोजन के माध्यमों के बारे में भी जानकारी दी गई और अस्थाई साधनों का सुझाव दिया गया।
इस बैठक में पिरामल टीम से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, एस डी सी परमजीत कुमार, एएनएम कृष्णा कुमारी, आशा मीरा कुमारी, आँगनवाड़ी सेविका वीणा कुमारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment