लखनौर के दीप गाँव में सनातन वैदिक गुरुकुल का शुभारंभ
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
10:05:2024
लखनौर प्रखंड क्षेत्र के दीप गांव स्थित देवधीरा संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सनातन वैदिक गुरुकुल का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम आचार्य मोहन पांडेय के आचार्यत्व में ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के निदेशक आचार्य डॉक्टर राजनाथ झा एवं कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वैदिक परंपरा से मंगलाचरण पूजन किया गया। इसके बाद ब्रह्मचारी छात्रों के साथ मिलकर विश्व कल्याणार्थ हवन किया गया। सभी छात्रों ने आचार्य के साथ मिलकर सनातन धर्म और वैदिक परंपरा को जीवित रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक पंडित राजनाथ झा ने कहा कि बदलते सामाजिक परिदृश्य में दीप गांव में गुरुकुल की स्थापना उनका एक मुख्य लक्ष्य था।इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सनातन वैदिक शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस शिक्षा से वैदिक ज्ञान विज्ञान का प्रसार होगा, जिसे प्राप्त कर छात्र राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकेंगे। विगत कुछ वर्षों में ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान ने भूकम्प, रोग आदि से सम्बंधित घटनाओं का पूर्वानुमान वैज्ञानिक तथ्यों पर रखा है, जो सच साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस गुरुकुल में छात्रों को शोधपरक ज्ञान प्रदान किया जाएगा जो बिलकुल निःशुल्क होगा। यहां के छात्रों को भोजन और आवासन की व्यवस्था बिलकुल मुफ्त होगी। प्रथम चरण में पाँच छात्रों का चयन किया गया है, जो योग, आयुर्वेद, ज्योतिष आदि का ज्ञान प्राप्त करेेंगे।इस अवसर पर संस्था के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता शाशिकांत चौधरी, शक्तिनाथ झा, पंडित गोपीनाथ झा, शंभुनाथ झा, प्रधानाचार्य दिनेश राम, तृतीय नारायण चौधरी, रामाशीष चौधरी, गोविंद झा,विभूति झा,संतोष झा सहित अन्य लोग अपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment