कैम्प में सिखाए गए एकता और अनुशासन का पाठ जीवन में सदा अपनाएँ कैडेट : कर्नल जोशी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
11:05:2024
मधुबनी : खुटौना प्रखण्ड के एकहत्था गाँव में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में क्लोजिंग एड्रेस के अवसर पर कैडेटों को कैम्प कमांडेंट कर्नल पी.सी.जोशी ने संबोधित किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस कैम्प में कुल मिलाकर 515 कैडेटों ने भाग लिया है । ज़िले के विभिन्न हिस्सों से आए कैडेटों ने फौजियों की तरह अपन समय बिताया है । सैन्य विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने के साथ ही टीम वर्क का अभ्यास करना, एक साथ रहना, खाना, एकता और अनुशासन का कड़ाई से पालन करना कैडेटों ने सीखा है । यही सीख कैडेटों को हमारे देश का बेहतर नागरिक बनाएगी । कैम्प में आनेवाले कैडेटों में सेना में जाने की चाहत बढ़ती है, जो देश को मजबूत बनाने की दिशा में सशक्त कदम है । सभी कैडेट इस कैम्प में सिखाए गए एकता और अनुशासन के पाठ को सदा याद रखें और देश के बेहतर नागरिक बनें ।
क्लोजिंग एड्रेस के अवसर पर कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी सहित सभी एएनओ, सूबेदार मेजर के.बी.आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार, सू. महेश थापा, सू. वीरेंद्र गुरुंग, हवलदार तुलसीराम ढकाल, जीसीआई सोनम झा, सभी पीआई स्टाफ, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार सहित बटालियन के सभी कर्मी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment