प्रखंड लौकही में गूगल रीड अलोंग ऐप की बैठक में सहायक नर्स मिडवाइफ को गूगल रीड अलोंग ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
12:05:2024
लौकही: प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नर्स मिडवाइफ बैठक में, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार, डॉक्टर अभिजीत कुमार, बी सी एम पंकज कुमार, एम एन ई चन्द्रशेखर कुमार व सहायक नर्स मिडवाइफ आदि के साथ हाजिर रहे। इस मौके पर, गूगल रीड अलोंग ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राओं के पढ़ने कौशल को सुधारने के विषय में चर्चा की गई।
इस ऐप के माध्यम से, विद्यार्थियों को 11 भाषाओं में हजारों कहानियों का लाभ मिलता है, जिसमें अरबी, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, मराठी, पोर्चगीज, स्पेनिश, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं।
इस ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि वे खेल के माध्यम से पढ़ाई और लेखन कौशलों को भी सीख सकते हैं। इसके साथ ही, इस ऐप की मदद से छात्र-छात्राएं वर्चुअल ग्रुप बना कर अध्ययन कर सकते हैं, जिसका परफॉर्मेंस टीचर्स द्वारा भी देखा जा सकता है।
पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने में मदद मिल सकती है, और उन्हें इसे उपयोग करके जल्दी से जल्दी पढ़ना और लिखना सीखने का अवसर मिलता है।
इस बैठक में उपस्थित सभी सहायक नर्स मिडवाइफ को गूगल रीड अलोंग ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया और उन्हें ऐप का डेमो भी दिखाया गया।
No comments:
Post a Comment