परिवार त्याग से चलता है: श्रीमती इंदिरा झा
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
04:05:2024
सरिसब-पाही (पंडौल) : इस बदलते दौर मेें मिथिला के परिवार भावनात्मक स्तर पर सिकुड़ रहे हैं जहाँ त्याग की जगह संघर्ष और व्यक्तिवादी मूल्य दिखाई दे रहे हैं ; उक्त बातें श्रीमती इंदिरा झा ने *सरिसब सैटरडे क्लब व्याख्यानमाला (८)* के आयोजित कार्यक्रम में कही । श्रीमती झा आगे बोली कि बुज़ुर्गों और छोटे बच्चों पर टूटते परिवार का सबसे ज़्यादा असर हो रहा है। ये दोनों सबसे ज़्यादा भावात्मक स्तर पर विक्षिप्त हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि इस बार सरिसब सैटरडे क्लब का आयोजन श्रीमती इंदिरा झा के आवास सरिसब-पाही, मधुबनी में किया गया। मंच सचालन मनीष त्रिगुणायत ने और विषय प्रवेश के लिए डॉ. प्रिया रानी आंमत्रित थी। डॉ. रानी ने कहा कि नारी समय के साथ और सशक्त हुई है। अब वह राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं।
इस कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध मैथिली लेखिका मोहिनी झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुधा झा उपस्थित रही । कार्यक्रम के प्रति धन्यवाद ज्ञापन श्री अमल झा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मेें डॉ. सुनीता झा, श्री कलानाथ झा, श्री श्रुतिकर झा, डॉ. अनुराग मिश्र, श्रीमती निधि झा, श्रीमती पुनीता झा, श्री ओंकारेश्वर, श्री विजय झा, डॉ. इनू कुमारी, सिद्धार्थ, सुयश और अन्य श्रोतागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment