Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 5 May 2024

मिथिला के पाँच शिक्षाविद एवं विद्वान "मिथिला रत्न" से सम्मानित

 पाँच विद्वान "मिथिला रत्न" से सम्मानित




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

05:05:2024




मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही गाँव के हाटी टोल में स्थित जयश्री मेमोरियल उत्सव स्थल में पं. हरिनारायण झा एवं पं. शिवनारायण झा शैक्षणिक एवं सामाजिक सहयोग न्यास का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को आयोजित हुआ । इस समारोह का आयोजन न्यासी सृष्टिनारायण झा द्वारा किया गया एवं सभापति के रूप में प्रो.बसन्त झा उपस्थित थे । संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व कुलपति डॉ. शशिनाथ झा इस समारोह के मुख्य अतिथि, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं ज्योतिषी डॉ. रामचन्द्र झा, डॉ. पूर्णेन्दु बारीक तथा काशीनाथ झा "किरण" इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । मंच संचालन श्री अमल कुमार झा ने किया । 

     इस वार्षिकोत्सव में पाँच विशिष्ट विद्वानों - डॉ. जगदीश मिश्र, डॉ. उदयनाथ झा "अशोक", डॉ. सुनीता झा, डॉ. विपिन कुमार झा एवं डॉ. एल.सविता आर्या को पुष्पमाला, पाग, शॉल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर "मिथिला रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया । सभी विद्वानों ने साहित्य के विभिन्न पक्षों पर अपना विचार प्रस्तुत किया । डॉ. एल.सविता आर्या द्वारा आयुर्वेद एवं योग पर दिया गया व्याख्यान काफी सराहा गया । 

स्वागत भाषण श्री सृष्टिनारायण झा ने दिया । इस अवसर पर डॉ. मित्रनाथ झा, डॉ. अनुराग मिश्र, कलानाथ झा,जीवन मिश्र, डॉ. अजय मिश्र, डॉ. इन्द्रनाथ झा, प्रो.सुबोध झा, श्री उदयनाथ झा, श्री विनय कुमार झा, परितोष मिश्र , डॉ. नूतन ठाकुर सहित इस क्षेत्र के कई विद्वान एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।