Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 28 May 2024

ऑटो एवं ई-रिक्शा के अवैध पार्किंग से हमेशा दुर्घटना की आशंका

 ऑटो एवं ई-रिक्शा के अवैध पार्किंग से हमेशा दुर्घटना की आशंका 








साभार : सुमित कुमार राउत

कलुआही : 28:05:2024



मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के कलुआही-दरभंगा सड़क पर मुख्य कलुआही चौक पर इन दोनों ऑटो एवं ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच-105 कलुआही चौक पर ऑटो एवं ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग से जाम होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कलुआही चौक चौक सबसे व्यस्ततम चौराहा है। यहां जयनगर से दरभंगा एनएच गुजरती है एवं बासोपट्टी से खजौली मधुबनी जाने वाली मुख्य सरक है, लेकिन चौक के चारों तरफ प्रतिदिन ऑटो एवं ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग की लंबी कतार लग जाती है और पूरा सड़क जाम हो जाता है। जिससे बड़ी वाहन बस, ट्रक या अन्य चार चक्का वाहन को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और प्रशासन मुख दर्शक बना रहता है। इससे यहां के यात्री एवं दुकानदार को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां से दुकानदार एवं कुछ यात्रियों ने बताया ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक पूरी तरह मनमानी करती है। अगर उसका मनमाना भाड़ा नहीं दिया जाता है, तो ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार करने पर तैयार हो जाता है, जिसपर लोग चुप्पी साध लेते हैं। इस संबंध में कलुआही के थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया यह ऑटो एवं ई-रिक्शा का अवैध पार्क की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। जब पुलिस जाती है, तो हट जाता है और पुलिस चली जाती है तो पुनः आ जाता है। इसका स्थायी समाधान सीओ के द्वारा किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।