Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 22 June 2024

दिव्यांग जनकल्याण पर एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला आयोजित

 दधीचि देह दान समिति के सदस्यों ने निजी जांच गृह के सभागार में दिव्यांग जन कल्याण पर एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला आयोजित किया






सिटी रिपोर्टर : मधुबनी

22:06:2024


 समाज सेवी पवन केजरीवाल ,संजय आनंद ने  संयुक्त रूप से दिव्यांग के  सुखमय जीवन जीने के उद्देश्यों को एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि  जो भी दिव्यांग आते हैं उनका इलाज नि:शुल्क किया जाता है। 

मूक और बधिर बच्चों के लिए यहां विशेष व्यवस्था  है। 

दधीचि देहदान  समिति के संयोजक कृष्णा महासेठ ने कहा कि अब नेत्रदान करना आसान हो गया है;

क्योंकि नेत्रदान के पश्चात नेत्र के संकलन के लिए पहले पटना की टीम आई थी ।

 अब दरभंगा के टीम आई कलेक्शन के लिए मधुबनी आता है। 

इस कार्यक्रम

मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी उदय जायसवाल संगठन सचिव डा. वी के रमन ,दधीचि देहदान समिति के सदस्य राकेश कुमार कुंदन कुमार और मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।