Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 18 जून 2024

भाकपा-माले ने छह पीड़ितों के साथ जयनगर में शुरू किया अनशन

 जयनगर कमला तटबंधों के किनारे बसे परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने और मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक पर कार्रवाई करने सहित 3 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले ने छः पीड़ित लोगों के साथ शुरू किया अनिश्चित्कालीन अनशन







साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी जिले के जयनगर में कमला तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने और मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक द्वारा झोपड़ी के उपर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर जयनगर प्रखंड के अंतर्गत कोरहिया पंचायत के हरही टोला में भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में 6 पीड़ित लोगों के द्वारा अनशन जारी किया गया। स्थल पर आयोजित शौकत अली की अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया । सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जयनगर प्रखंड के अंतर्गत जयनगर से कोरहिया जाने वाली कमला नदी तटबंधों के किनारे सैकड़ों भूमिहीन महादलित एवं अल्पसंख्यक परिवारों गुजर-बसर कर रहे हैं । तटबंधों पर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण तटबंधों के किनारे बसे भूमिहीन परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तथा बिना सरकारी फरमान के ही मातेश्वरी कन्ट्रशन के संवेदक के द्वारा और कुछ असामाजिक तत्वों के सहयोग से घर के उपर मिट्टी डाल कर घर पर बुलडोजर चला कर घर को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण आइसा खातून का पाँव टूटने के अलावे कई लोग घायल हो चुके हैं तथा कई परिवारों के सदस्य जिन्दगी और मौत के बीच जीने पर मजबूर हैं, जिसकी शिकायतें स्थानीय और ऊपरी पदाधिकारियों  से किया गया है। हमारी पार्टी भाकपा-माले इस गरीब विरोधी नीतियों की निंदा करती है और अनिश्चितकालीन अनशन के माध्यम से निम्लिखित मांग जैसे सभी भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करने, मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक के द्वारा घर एवं मकानों को  बुलडोजर से क्षतिग्रस्त करने पर रोक लगाते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और संवेदक के उपर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने, तटबंधों के किनारे बसे आन्दोलनकारियों को सुरक्षा की गारंटी की जाय और तटबंध पर मिट्टी की ढेर लगने से घर का रास्ता बंद हो चुका है, इसे देखते हुए वैकल्पिक रास्ता दिलाने की मांग किया गया। यदि मांगे पूरी नहीं किया गया, तो सभी गरीबों और भूमिहीनों को गोलबंद कर प्रखंड स्तर पर बड़ा आंदोलन भाकपा-माले करेगी।

इस मौके पर रामाशीष,आमोद राम, खेलावन पासवान,भंगी मुखिया,रामहृदय यादव,जागेश्वर राम अनशनकारी शामिल हैं।

इस मौके पर शौकत अली,सिन्दा देवी,सावित्री देवी,प्रमिला देवी,मुन्नी खातुन,जुवेदा खातुन,मंजिता खातुन,शिवो देवी,रामकुमार राम,रामू पासवान,रमन यादव,रामविलास मुखिया,लक्ष्मण पासवान,पप्पू पासवान,चंदेश्वर मुखिया,जाकिर,लोचन राम सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।