"खरीफ मक्का लगा किसान बने खुशहाल "
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
रानीगंज (अररिया) : कृषि समन्वयक बलराम कुमार के नेतृत्व में मझुवा पश्चिम पंचायत के मझुवा ग्राम में क्लस्टर में चयनित किसान चंदन मेहता , सुशील हरिजन ,गोपाल हरिजन ,बनबिहारी हरिजन के खेत में आज दस एकड़ में खरीफ मक्का लगवाया गया। कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि किसान के द्वारा पहले बीज का चयन किया गया । उसके बाद ऑनलाइन किया गया तब विभाग से शत प्रतिशत अनुदान पर बीज प्राप्त हुआ। एक एकड़ खेत के लिए 8kg डिकाल्ब कंपनी के 9144 प्रभेद को किसानों को मुहैया कराया गया, जिसका उद्देश्य किसान खरीफ मक्का की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को बजबूत बना सकते हैं । वहीं मोटे अनाज में मड़ुआ, ज्वार,बाजरा ,अरहर बीज भी शत प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मुहैया करवाया जा रहा है। कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि किसानों को मोटे अनाज की ओर ले जाने के लिए कृषि विभाग तत्पर है जिसके तहत बीज मुहैया कराया गया है ताकि प्राकृतिक खेती की ओर किसान बढ़ सकें । इस अवसर पर किसान चंदन मेहता,सुशील हरिजन, भोला हरिजन ,सूरज हरिजन सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें