17 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बरामद
लखनौर थाना के लौफा सहनी टोल का मामला
साभार : राजकुमार झा
25:07:2024
लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा सहनी टोल के पास ईंट भट्टा के नजदीक गुरुवार अहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी।शव देखने से प्रतीत होता है किसी ने शव को यहां लाकर फेंक दिया है।बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।शव की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव निवासी मो.अख्तर अंसारी के पुत्र 17 वर्षीय शमी आलम के रूप में की गई है। स्वजनों के मुताबिक मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वहीं पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में की जा रही है।
No comments:
Post a Comment