Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 23 July 2024

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर : दोनों बाइक सवार घायल

 बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल : रेफर





साभार : सुमित कुमार राउत

खुटौना





मधुबनी जिले के लौकहा थाना 

क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा एसएच-51 पर मंगलवार बाद‌ दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को उपचार हेतु खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार हेतु मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लौकहा एवं खुटौना की तरफ से विपरीत दिशा से आ रहे दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ते ही अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। यह टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। घायलों की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के प्रत्यूष कुमार, जो लौकहा की तरफ से आ रहा था, वहीं दूसरे घायल की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के कुशमार गांव निवासी रविंद्र दास के रूप में हुई है, जो खुटौना की तरफ से आ रहा था और सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया। वहीं प्रत्यूष कुमार खुटौना प्रखंड के शिक्षा विभाग ने बीपीएम के पद पर कार्यरत है और विद्यालय की जांच कर अपने कार्यालय आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। खबर संकलन तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।