Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

लदनियां में लोहिया स्वच्छता अभियान योजना विफल हो रहा

 लदनियां में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर घर कचरा उठाव का कार्य विफल : योजना केवल कागज़ पर चल रही 





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

लदनियां





मधुबनी जिले में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर घर कचरा उठाव का कार्य विफल हो कर कागज पर ही सिमट गया है। यह योजना धरातल पर उतरने से पहले ही लूट संस्कृति के कारण विफल हो कर रह गई है। जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पूर्वी, कुमरखत पश्चिमी, पदमा, खोजा सहित सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर घर कचरा उठाव का काम लापरवाही के साथ चल रहा है। सभी वार्ड के स्वच्छताकर्मियों द्वारा कचरा उठाव कर सड़क के किनारे यत्र-तत्र फेक दिया जाता है, जिससे बदबू आती रहती है। बस्ती, बाजार औऱ स्कूल के निकट सड़क के किनारे फेंके जाने के कारण एक ओर जहां सड़क पर चलने वाले लोगों को दुर्गंध लगती है, वहीं अगल-बगल के लोगों औऱ स्कूली बच्चों को दुर्गंध लगती है। इससे लोगों के बीच बीमारी फैलने की आशंका है। प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा उठाव का काम लापरवाही के साथ कई माह से जारी है। इसके लिए कचरा निस्तारण केन्द्र बना है या बनकर तैयार होने के स्थिति में है। लेकिन स्वक्षता कर्मी द्वारा कचरा उठा कर प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार के आगे,टेन पल्स टू विद्यालय महथा लदनियां के आगे,कुमरखत पूर्वी पंचायत में महुलिया मंडल टोल व ईट भट्ठा के समीप एवं पदमा पंचायत में धोवी टोल नवटोली मुख्य सड़क के किनारे फेका जा रहा है। पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता कर्मी के रूप में काम करने वाले लोगों का आरोप है कि लोग कचरा नहीं दे रहे हैं। विभाग सरकार द्वारा तय वेतन का भुगतान के साथ ही विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत के दलालों से सांठगांठ कर आधी राशि ले ली जाती है। हालांकि उक्त सड़कों से होकर अधिकारी भी आते-जाते है, देख कर फिर भी मौन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।