Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

मधुबनी के विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सात योजनाओं का किया उद्घाटन

 मधुबनी के विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सात योजनाओं का किया उद्घाटन







न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

04:07:2024


विधायक मधुबनी विधानसभा श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सात योजना

 का उद्घाटन किया गया। इसकी कुल लागत लगभग  81 लाख 65 हजार रुपये है।


1.रहिका प्रखंड के सनौर पंचायत ग्राम कजियाना मस्जिद से असद के घर तक पी सी सी सड़क  के निर्माण का उद्घाटन किया गया। 

2. संकोर्थ पंचायत इसहपुर संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में कला मंच के निर्माण का उद्घाटन किया गया।

3. पंडौल प्रखंड के भौर पंचायत के दक्षिणवारी टोल अनुसूचित जाति टोल लालमनि स्थान के बगल में सामुदायिक भवन का निर्माण का उद्घाटन किया गया।

4.पंडौल प्रखंड के अन्तर्गत भगवतीपुर पंचायत  में ग्राम नाहर  मन टोला मदरसा इस्लामिया मैं भवन का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।

5. पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही पश्चिमी पंचायत के विद्यालय के चहारदीवारी का रंग रोगन एवम् पक्कीकरण, चापाकल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। 

6. पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही पश्चिमी पंचायत में मुख्य सड़क से लक्ष्मीश्वर एकेडमी पुराना भवन तक नाला एवम पी सी सी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया

7. पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही पश्चिमी पंचायत के दशाईर पोखर में छठ घाट के निर्माण का उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में पवन यादव, संजय यादव, पप्पू चौरसिया, रेणु चौधरी, विनोद चौधरी, मो कुर्बान, मो असरफ, बदरे आलम,राजेश खर्गा, पप्पू यादव,सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, ईद मोहम्मद चांद, हेमंत सिंह,गणेश सिंह,मो मन्नान सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।