Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 14 जुलाई 2024

प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत नहीं पहुंचाने पर राजद जल्द करेगा आंदोलन

 प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत नहीं पहुंचाया गया, तो जल्द किया जायेगा आंदोलन : राजद 








साभार : सुमित कुमार राउत

लदनियां






मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड की खुटौना-तेनुआही पीडब्ल्यूडी सड़क में बारिश के कारण खाजेडीह-धर्मबन समेत जगह-जगह रेन कट बन गया है। रेन कट के कारण सड़क के त्रिशूला व मुनहरा बलान नदी में कटकर गिरने की संभावना प्रबल हो गई है। सड़क में बने रेन कट के कारण हादसे की भी संभावना बढ़ गई है। लोगों की शिकायत पर सीओ कुमार राजीव रंजन ने रेन कट से प्रभावित उक्त सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय पदाधिकारी से फोन पर बात की। स्थिति से अवगत कराया। अभी तक विभागीय पदाधिकारी के दर्शन नहीं हुए हैं।

विदित हो कि सम्प्रति इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य विगत छह महीने से चल रहा है। इस कार्य में लगे संवेदक के द्वारा भी बरसात से हुए सड़क के नुकसान की देखभाल नहीं की जा रही है, जिससे आमजनों में भारी आक्रोश है। इस सड़क स्थित दनरा पुल सिघपा व मुनहरा बलान नदी में बेलाही चौक के निकट रेनकट के कारण सड़क का नुकसान हुआ है। इस प्रकार हो रहे कटाव से भारी वाहन के लिए खतरा बना हुआ है।

इधर राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष पासवान व नेता रामकुमार यादव ने मधुबनी जिलाधिकारी से सड़क पर अविलंब गिट्टीयुक्त मिट्टी रेनकट स्थल पर डलवाने की मांग की है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कुमरखत पूर्वी पंचायत एवं कुमरखत पश्चिमी, पदमा में बाढ़ का तांडव जारी है। सैकड़ों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोगों के द्वारा बधारों में लगाया गया धान का फसल पांच दिनों से लगातार वर्षा एवं नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। राजद नेताओं ने सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित सैकड़ों परिवार को सर्वेक्षण करा कर उचित फसल मुआवजा एवं घर से बेघर हुए लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। नेताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत नहीं पहुंचाया गया, तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।