34 बिहार बटालियन एनसीसी में भव्य रूप से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 15:08:2024
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद, मधुबनी के तत्त्वावधान में 15 अगस्त,2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का भव्य आयोजन हुआ । इस अवसर पर बटालियन के
कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा के साथ ही सभी सैनिक जेसीओ, एनसीओ, 20 कैडेट एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के ग्रुप कैप्टेन आई.बी.ठाकुर, जिलाध्यक्ष विजय ठाकुर, ऑनरेरी कैप्टेन मोहनचंद्र झा, ललन कुमार, उत्तम लाल यादव, अशोक झा,
के.के.झा, श्याम सुंदरजी, मिथिलेशजी, दिनेशजी, नंदू कुमार झा, योगी पासवान, राजकुमार जी, दशरथ जी, सुबोध झा सहित 25 पूर्व सैनिक उपस्थित थे । कर्नल नितिन झा एवं ग्रुप कैप्टेन आई.बी.ठाकुर ने अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता के महत्त्व पर प्रकाश डाला और सभी जवानों, कैडेटों एवं पूर्व सैनिकों को देश की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी ।
झंडोत्तोलन के बाद देशभक्ति पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुल नौ कैडेटों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में 1/34 कम्पनी की कैडेट आरती कुमारी प्रथम एवं 2/34 कम्पनी की कैडेट साधना कुमारी द्वितीय स्थान पर रही । प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी कैडेटों को नकद राशि देकर उनकी हौसलाअफजाई की गई । निर्णायक मंडल में कर्नल नितिन झा, ग्रुप कैप्टेन आई.बी.ठाकुर, सेकंड अफसर मो.शमशीर एवं जीसीआई निधि शामिल थे । प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने में एसएम के.बी.आले, सू/ऑनरेरी लेफ्टिनेंट संजय कुमार एवं सूबेदार वीरेंद्र गुरुंग की महती भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment