Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 16 August 2024

महादेव फिजिकल एकेडमी में सोल्लास मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 महादेव फिजिकल एकेडमी में सोल्लास मनाया गया स्वतंत्रता दिवस





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

15:08:2024



पचाढ़ी (दरभंगा) : सियाराम दास स्टेडियम, पचाढ़ी, दरभंगा में महादेव फिजिकल एकेडमी के तत्त्वावधान में काफी धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।


मुख्य अतिथि के रूप में पचाढ़ी स्थान के महंत मौनी बाबा, एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य उदय कुमार झा, गायत्री कॉमर्स एकेडमी के शिक्षक रवीश कुमार मिश्रा, माँ शारदा एकेडमी के शिक्षक श्रवण पासवान एवं रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया एवं महादेव फिजिकल एकेडमी के प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षुओं ने झंडे को सलामी दी । झंडा फहराने के बाद मंच से सभी अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को देश एवं समाजसेवा के लिए तैयार रहने को प्रेरित किया । 

     संस्थान की ओर से लड़कों के बीच  100 मीटर, 400 मीटर एवं 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 100 मीटर की दौड़ में नीतीश कुमार प्रथम, श्याम सुन्दर गिरि द्वितीय एवं अभिजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कों के 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रोहित कुमार, द्वितीय स्थान पर सोनू कुमार एवं तृतीय स्थान पर अमित कुमार सहनी रहे । लड़कों के 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर राहुल कुमार, द्वितीय स्थान पर विजय कुमार एवं तृतीय स्थान पर राम सुन्दर शर्मा रहे ।


इसी प्रकार, लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में नन्दिनी कुमारी प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय एवं छोटी कुमारी तृतीय स्थान पर रही । 400 मीटर दौड़ में रूपा कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय एवं  खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही । 1 किमी दौड़ में बेबी कुमारी प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय एवं उजाला कुमारी तृतीय स्थान पर रही । इन सभी प्रतिभागियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । 

 कार्यक्रम के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में लड़कियों में  मनीषा, खुशी,संगीता, सोनिका, ब्यूटी, प्रीति, निशा, उजाला कुमारी एवं लड़कों में प्रदीप कुमार, मोनू पंडित, सोनू कुमार, मोनू सहनी, अमित सहनी, कुन्दन कुमार,बलराम कुमार एवं विनोद कुमार ने अपना जलवा बिखेड़ा । पूरे कार्यक्रम के संचालन में प्रशिक्षक अमित कुमार, अजीत कुमार, मनीष कुमार तथा एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।