Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

आर.के.कॉलेज के 5/34 एनसीसी कंपनी में कैडेटों की भर्त्ती प्रक्रिया सम्पन्न

 आर.के.कॉलेज में एनसीसी भर्त्ती प्रक्रिया सम्पन्न







रिपोर्ट : उदय कुमार झा

09:08:2024




मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी,मधुबनी के 5/34 कंपनी में नए कैडेटों की भर्त्ती प्रक्रिया सम्पन्न हो गई । कुल 54 नए कैडेटों का चयन किया गया, जिसमें 37 छात्र एवं 17 छात्राएँ शामिल हैं । भर्त्ती प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं के वांछित कागज़ात का पहले निरीक्षण किया गया । उसके बाद लंबाई , फ्लैट फूट, बाजुओं की सीधाई, 100 मीटर दौड़ जैसे मानदंडों पर सही उतरने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया । छात्रों की भर्त्ती प्रक्रिया देखने प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मण्डल आए और उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित भी किया । उनके सम्बोधन के बाद भर्त्ती प्रक्रिया शुरू हुई । कंपनी कमांडर कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि नव चयनित कैडेटों का प्रशिक्षण आगामी 14 अगस्त से विधिवत प्रारंभ हो जाएगा ।

    एनसीसी भर्त्ती समिति के अध्यक्ष कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी थे, जबकि भर्त्ती समिति के सदस्यों में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मरगूब आलम एवं डॉ. मो.आलम शामिल थे । इस पूरी भर्त्ती प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने में अंडर अफसर दीपू कुमार, राघवेन्द्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, फेकन कुमार, सुनील कुमार सिंह, कमलेश कुमार चौपाल, ज्योति कुमारी एवं जया कुमारी की बेहतरीन भूमिका रही । सभी नव चयनित कैडेटों को कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी एवं एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य उदय कुमार झा ने कड़ी मेहनत कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।