एल.एन.जे. कॉलेज में वृक्षारोपण के साथ ही 57 छात्र-छात्राओं का NCC में चयन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 12:08:2024
मधुबनी के झंझारपुर अनुमण्डल मुख्यालय स्थित ललित नारायण जनता महाविद्यालय के 2/34 बिहार एनसीसी कंपनी के कैडेटों ने अपने कंपनी कमाण्डर कैप्टेन आर.के.ठाकुर के नेतृत्त्व में पृथ्वी दिवस एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में कई प्रकार के पौधों को रोपा ।
इस अवसर पर सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के कैडेटों में खासा उत्साह देखा गया । पौधों को रोपते समय कंपनी कमाण्डर के साथ एसयूओ अनिल कुमार, जेयूओ सुभाष कुमार, कैडेट मन्टुन कुमार सिंह, रमण कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, छोटी कुमारी, कंचन कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी एवं सपना कुमारी की उपस्थिति देखी गई । पौधों को रोपने के बाद एनसीसी में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राओं का चयन उनकी शारीरिक दक्षता - दौड़, लम्बाई, ऊंचाई आदि के आधार पर किया गया । कुल 36 छात्रों एवं 17 छात्राओं का चयन एनसीसी में नामांकन के लिए कर लिया गया । अब इन छात्र-छात्राओं का सैन्य प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा ।
इन छात्र-छात्राओं के चयन प्रक्रिया के दौरान कैप्टेन ठाकुर के साथ एसयूओ अनिल कुमार, जेयूओ सुभाष कुमार, कैडेट मन्टुन कुमार सिंह, रमण कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, कंचन कुमारी एवं छोटी कुमारी ने सहयोग किया ।
No comments:
Post a Comment