8 अगस्त से शुरू होगी एनसीसी भर्त्ती प्रक्रिया
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
07:08:2024
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में मधुबनी आर.के.कॉलेज में कैडेटों की भर्त्ती प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी । जानकारी देते हुए 5/34 एनसीसी कंपनी के कंपनी कमांडर कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों का नामांकन उनकी शारीरिक स्वस्थता एवं दक्षता के आधार पर किया जाएगा । आर.के.कॉलेज में कुल 36 सीट छात्रों के लिए एवं 17 सीट छात्राओं के लिए रिक्त है, जिसकी भर्त्ती की जानी है । साथ ही, 9 अगस्त को मधुबनी शहर के अन्य अंगीभूत महाविद्यालय के छात्रों का चयन भी आर.के.कॉलेज में ही किया जाएगा । एनसीसी के भर्त्ती अधिकारी कंपनी कमांडर कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि सुबह साढ़े नौ बजे से भर्त्ती प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी । अतः इच्छुक छात्र-छात्राएँ ससमय महाविद्यालय परिसर स्थित एनसीसी कार्यालय पहुँच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर भर्त्ती में शामिल हो जाएं ।
No comments:
Post a Comment