Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 6 August 2024

दल विरोधी गतिविधियों के कारण ललिता कुमारी राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित

 दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर ललिता कुमारी राजद से निष्कासित





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

07:08:2024


लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल का तेवर बदल गया है. पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल एवं पदमुक्त किए जाने के बाद भी पद का उपयोग करने करने पर राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने पूर्व महिला प्रखंड अध्यक्ष बेनीपट्टी ललिता कुमारी पर कार्रवाई की है. उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. वह बेनीपट्टी प्रखंड झोझी गांव से आती हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्रवाई की है. पार्टी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि महिला राजद के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष पद से पदमुक्त होने के बावजूद भी आपके द्वारा प्रखंड अध्यक्ष पद का प्रयोग किया जाता है, आपकी यह कार्यपद्धति पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। दलीय सीमा का अतिक्रमण कर पूरे संगठन को नजर अंदाज करना अनुशासनहीनता है तथा विगत लोकसभा चुनाव में भी दल विरोधी कार्य किया गया है, जिसके कारण दल की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है."

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।