Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 3 अगस्त 2024

मधुबनी ज़िला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए : युवा राजद प्रदेश सचिव

 युवा राजद के प्रदेश सचिव ने किया मधुबनी जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन






साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी सहित अन्य जिला को संपूर्ण रूप से सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर युवा राजद के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार में मानसून के अपेक्षित बारिश न होने की दशा में धान की रोपाई, सिचाई के आभाव के कारण किसानों की हालत दयनीय है । पूरा बरसात का महीना बीतने को है । मगर वर्षा न होने के कारण धान की रोपाई के लिए जो बीज डाले गये थे, वह पानी के अभाव में ही सूख गया। जो बीच रोपाई की गयी थी, वह भी पानी के अभाव में सूख गया, जिससे किसानों की हालत अत्यंन्त दयनीय हो गई है । जबकि इस जिले में 80 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं। अतः ऐसी स्थिति में उक्त जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड