Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 3 August 2024

SDPO जयनगर की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित

 जयनगर डीएसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ किया क्राइम मीटिंग : दिए कई दिशा-निर्देश







साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी जिला के  जयनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के कक्ष में डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा अनुमण्डल क्षेत्र के थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान डीएसपी विप्लव कुमार ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि श्रावणी मेला शिवालयों मंदिरों, कमला नदी जलबोझी घाट समेत आगामी पर्व त्योहार एवं स्वतंत्रता दिवस को ले बोर्डर क्षेत्र को ले विशेष चौकसी बरते। कमला नदी में जलाभिषेक को जल बोझने आये श्रद्धालुओं ,कांवरियों एवं आम लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। मंदिरों और शिवालयों आसपास के क्षेत्रों  में भीड़ को ले पुलिस बलों की तैनाती करने क्षेत्र में अहले सुबह संध्या रात्रि विशेष सघन गस्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधि-व्यवस्था बनाये रखने और पर्व त्योहार को देखते हुए विशेष सतर्कता की जरूरत है, अपराध नियंत्रण और शान्ति व्यवस्था कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। एसएसबी और नेपाल के पुलिस पदाधिकारी बल जवानों के साथ बॉर्डर क्षेत्र में जॉइंट पेट्रोलिंग करने, रोको टोको अभियान चलाने, क्राइम कंट्रोल तथा शराब धंधेबाजों पर नकेल कसना निरंतर जारी रखने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी तरह की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लबित कांडों की समीक्षा कर लम्बित कांडों का निष्पादन जल्द करने, केसों के संधारण, विभिन्न विभागीय कागजातों ,अभिलेखो की गहन जाँच की और समीक्षा करते हुये अभियान के तहत फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जयनगर थानाध्यक्ष अंकुर कुमार, पुलिस पदाधिकारी गोपाल कृष्ण, लदनिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ,देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।