Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 4 August 2024

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा कांवड़ियों की सेवा में द्विदिवसीय लंगर सेवा आयोजित

 सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा लगाया गया लंगर सेवा, पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक समेत अन्य कई गणमान्य रहे मौजूद 


* लंगर में निःशुल्क महाप्रसाद,बुनिया, जूस,पानी,चाय,खीर का हुआ वितरण

* मेडिकल सुविधा भी रही उपलब्ध 

* कुल तीन हजार कवरियों ने ग्रहण किया प्रसाद 






रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर जयनगर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर, मधुबनी के तत्वावधान में दो दिवसीय लंगर लगाया गया है। इस दो दिवसीय लंगर का उद्घाटन नगर पंचायत जयनगर के बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ, खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद,सुड़ी युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष प्रहलाद पूर्वे,जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी मंडल,जिला पार्षद बिनोद प्रसाद,राजद जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेणु यादव,झंझारपुर जिलाध्यक्ष बबिता यादव,विद्यायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर,भाजपा नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता,पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा एवं राजकुमार साह,भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुरंजन सिंह,राजद के वरिष्ठ नेता राजेश प्रताप सिंह,वार्ड पार्षद सह स्थानिय पत्रकार हनुमान मोर,अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद यादव,सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मुकेश कुमार महासेठ,भाजपा नेता स्वर्णिम गुप्ता,राजद नेता संजय यादव,समाजसेवी श्रवण मण्डल एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह,रानी कुमारी एवं माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संरक्षक प्रवीर महासेठ एवं राजेश गुप्ता,गणेश जायसवाल,परमानन्द ठाकुर एवं मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत सहित मौके पर उपस्तिथ नगर गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लंगर का विधिवत उद्घाटन किया।

वहीं, उद्घाटन से पहले पुरे विधि-विधान से मन्त्रोंचारण कर भोलेनाथ की पूजा कर सभी देवी-देवताओं का पूजा किया गया।

तत्पश्चात सभी आगत अतिथियों को टीका लगा कर रक्षा सूत्र कलाई पर बाँधा गया।

इसके बाद सभी आगत अतिथियों एवं नगर गणमाणयों को मिथिला परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया।

इसके बाद मौके पर उपस्तिथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ जाने वाले स्थानीय समेत जिले से आये सभी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।

इसके बाद संस्था के सभी संरक्षक एवं पदेन सदस्यों समेत सभी सदस्यों का भी सम्मान किया गया।

इस मौके पर पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की सेवा भावना अतुलनीय है। इसका समाज के लिए समर्पण अनुकरणीय है। इस छोटे से जगह पर स्वन्यसेवी संस्था चला कर चंदा मांग कर दान मांगकर जो कार्य ये लोग इस समाज के लिए करते हैं उनका जितनी भी प्रशंशा की जाए, वो कम है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के तीनो विंग समाज के लिए एक ऐतिहासिक उदाहरण बन रहे हैं।

वहीं, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा कांवरियों के सेवा के लिए यह लंगर विगत तीन वर्षो की भांति इस वर्ष भी जयनगर के कुंवर सिंह चौक पर लगाया गया है। लंगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा निःशुल्क दवा,जूस,पानी,भोजन,चाय एवं खीर, बुनिया एवं महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है, जो अच्छी बात है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति का रोज खाना खिलाने का कार्य, महिलाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य एवं निःशुल्क जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया करा कर जान बचाने का कार्य इनकी निःस्वार्थ भावना को और भी महान बनाता है, साथ ही इनका इस तरह का सामाजिक कार्य समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है, जो मील का पत्थर साबित हो रहा है।

वहीं, अन्य सभी वक्ताओं ने एक सुर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की नर नारायण सेवा भावना को समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभाने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने संस्था की ओर से सभी को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोले शकर बहुत दयालु हैं। वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। हम सभी भगवान शंकर से प्रार्थना करते हैं कि भारत सहित विश्व कल्याण हो। बता दें कि ये लंगर विगत तीन वर्षो से संस्था के द्वारा जयनगर मे लगाया जाता रहा है।

लंगर में समिति के सभी सदस्यों के अलावा सभी जयनगर ही नहीं मधुबनी-दरभंगा-बिहार ही नहीं वरन देश-विदेश से भी सहयोग दाता बंधुओ का भरपूर मिलता है। सभी तन,धन एवं मन से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के किसी भी सेवा भाव कार्यक्रम में लगे रहते हैं।

इस मौके पर संस्था के एक्टिव सदस्यों नें संयुक्त रूप से बताया कि आज निःशुल्क लंगर का पहला दिन है, जो कल भी जारी रहेगा।

वहीं, संस्था के संरक्षक मंडल ने संयुक्त रुप से सभी को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोले शकर बहुत दयालु हैं। वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। हम सभी भगवान शकर से प्रार्थना करते हैं कि भारत सहित विश्व कल्याण हो।

इसके बाद आगत सभी अतिथियों ने लंगर का महाप्रसाद खाया और कुछ कँवरियों को महाप्रसाद खिला कर उनकी सेवा भी की।


बता दें कि ये लंगर विगत तीन वर्षो से संस्था के द्वारा जयनगर मे लगाया जाता रहा है।

किसी भी अवसर पर संस्था को सहयोग करने हेतु मो-9939040200 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस लंगर में डॉ. रविश बंका और उनकी मेडिकल टीम के द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।

इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,राकेश मांझी,अमित कुमार राउत,गणेश काँस्यकार,परमानन्द ठाकुर,सियाराम महतो,संजय महतो,विकास चंद्रा,पूर्व प्रमुख सचिन उर्फ़ बिक्कु सिंह,कमलेश सिंह,मनीष कारक,प्रशांत सुरेका,प्रथम कुमार,सुमित पंजीयार,अविनाश पंजीयार,लक्षमण यादव,निरंजन उर्फ़ बिट्टू यादव,हर्ष महतो,विवेक सूरी,मिथिलेश महतो,सुदीप कुमार साह,मानव सिंह,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,विकास कुमार,राहुल महतो,रामजी गुप्ता,दीपक साहनी,आलोक झा,शिवम् भगत,नवीन साह,सुमित राउत मौजूद रहे।

वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच से कामीनी साह,रानी कुमारी,मुन्नी देवी,रूबी साह, अनीता गुप्ता,निर्मला कुमारी, कुमारी शिल्पा,शगुन कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।

इस मौके पर दाताओं के सहयोग से लंगर के पहले दिन सैकड़ो कावरियों की सेवा की गई। आज खबर लिखे जाने तक सैकड़ो कावरिया श्रद्धालुओं की सेवा की गई है, जो अनवरत जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।