उत्साह के साथ रक्षाबंधन पर्व की तैयारी जोरों पर
जयनगर
रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। बाजारों में रक्षाबंधन की रौनक दिखने लगी है। जिले के जयनगर बाजार तरह-तरह की राखियों से सज गए है। इस बार गणेश, त्रिशूल के साथ तुलसी चंदन की राखी पहली पसंद है। भाई बहन के स्नेह और प्रेम का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। रक्षाबंधन पर बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई गिफ्ट आदि देते है। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में तरह तरह की राखियां पहुंच गई है। रेलवे स्टेशन रोड,वाटर वेज चौक,पटना गद्दी रोड, मेन रोड,भेलवा चौक,शहीद चौक प्रमुख रूप से राखियों से सज गए है। महिलाएं और युवतियां राखियों की खरीद को पहुंच रही है। रक्षाबंधन को लेकर बहनों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। महंगाई के बाद भी बहने दिल खोलकर राखियों की खरीद कर रही है।
इस बाबत स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार राखियों पर 40 फीसदी तक महंगाई बढ़ी है। जो रखी पिछले वर्ष 100 रुपए दर्जन आ रही थी, वह इस बार 180 रुपए दर्जन में मिल रही है। अच्छी राखियों पर तो और भी अधिक दाम बढ़े है। पांच रुपए से लेकर 200 रुपए तक की रखी बाजार में है। बताया बढ़ते आनलाइन बाजार ने आफलाइन बाजार का खेल बिगाड़कर रख दिया है। दुकानदारों ने बताया गणेश, पूजा, राजस्थानी, तिरंगा, मोर जोड़ा, त्रिशूल, कार्टून, तुलसी चंदन आदि प्रकार की राखियों की खासी पसंद की जा रही है।
No comments:
Post a Comment