एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें : 2nd अफसर शिवनंदन शर्मा
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
पृथ्वी दिवस की शुभ अवसर पर 260/34 सूरज नारायण सिंह देवनारायण गुरमेता वाटसन प्लस टू विद्यालय मधुबनी के एनसीसी कैडेट और एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ने वृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली को सार्थक करने का प्रयास किया और समाज के लोगों को भी संदेश देने का काम किया कि आप एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें ।
प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अजीत कुमार साहू ने छात्रों को संकल्प दिलाया और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों ने भी पेड़ लगाए वाट्सन स्कूल मधुबनी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर S/O डॉ शिवनंदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में कैडेट गणेश कुमार, प्रशांत कुमार, सत्य प्रकाश कुमार,निशु कुमार, मोहम्मद नूरुजमा, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद अली, लकी सुल्तान शिवम कुमार ,अंकित कुमार बिट्टू कुमार राय, सुमित कुमार के अलावे अन्य कैडेटों ने भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment