Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 11 August 2024

कमला नदी के जल से विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु

 कमला नदी के जल से विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु



साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी जिला के जयनगर के कमला पुल के पश्चिमी तट पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक हेतु कई जगहों से कांवरिया कमलानदी के तट पर पहुँच रहे है। रविवार को हजारों कांवरियां ने जल भरा। दोनों तट पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी।पर्णकुटी मंदिर  से कांवरियां कपिलेश्वर,कल्याणेश्वर नाथ,जागेश्वरनाथ तथा शिलानाथ धाम सहित अन्य शिवालयों के लिए शिवभक्तों ने पवित्र कमला नदी से जलभरकर प्रस्थान किया। हर साल कमला पुल पर श्रावणी महोत्सव मनाया जाता है इसबार भी मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। मिथिलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियां यहाँ आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए कमला मईया के जल से जलाभिषेक करते हैं। मेला में बोलबम सेवा समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपना सहयोग दे रहें हैं।मेला समिति में बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष शशि हजरा,कोषाध्यक्ष अजय कापड़,उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान,रंजीत पूर्वे,उमेश राय,अनुराग कुमार सुधांशु कुमार,पप्पू पूर्वे,कृष्णा साफी, संतोष साह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।