Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 26 September 2024

समृद्ध और विकसित बिहार के लिए सियासी परिवर्तन में जन सुराज एक विकल्प : सौरव

 समृद्ध और विकसित बिहार के लिए सियासी परिवर्तन में जन सुराज एक विकल्प : सौरव






साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर :26:09:2024





युवा हर पार्टी की रीढ़ होती है। अधिक से अधिक युवा जनसुराज की लगातार सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ; उक्त बातें मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के परसा निवासी सौरभ कुमार राय ने अपने संबोधन में गुरुवार को कहा। उन्होंने कहा कि आज जयनगर प्रखंड के 700 युवा लोग पार्टी का दामन थामने के लिए हमारे साथ परसा से जयनगर होते हुए रहिका मधुबनी जा रहे है, जहाँ जन सुराज की सदस्यता सभी लोग ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव गांव टोला टोला का भ्रमण कर पार्टी के संगठन को पूरी तरह से मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार से जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति को समाप्त कर शिक्षा स्वरोजगार, कृषि विकास और उद्योग को प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसुराज को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाना और सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने पर बल दिया जा रहा है।युवाओं ने संकल्प लिया कि प्रशांत किशोर के हर बातों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर उन्हें प्रभावित करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे।

इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।