जयनगर के कमला पुल के ऊपर सड़क पर पानी की निकासी के लिए बने होल की सफाई नही होने से जल-जमाव
* लोगों ने कहा जल संसाधन विभाग की है लापरवाही
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर में कमला पुल के ऊपर सड़क पर बारिश होने से जल-जमाव हमेशा लगा रहता है। क्योंकि कई दिनों से पुल पर पानी निकासी के लिए बने होल बालू से बंद हैं।साफ-सफाई नहीं के बराबर होता है। इसी को लेकर लोगों में कमला नगर प्रमंडल विभाग के अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर काफी आक्रोश है। पुल के ऊपर सड़क पर पानी लगने से आने-जाने वाले राहगीरोंको काफी परेशानी होती है। जब हमारे संवाददाता ने इसी को लेकर आस-पास के नागरिक और राहगीरों से बातचीत की तो पता चला कई दिनों से पानी निकासी के लिए जो होल बना हुआ है, उसकी साफ-सफाई नही होती है। इसलिए जल-जमाव होता है।
इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों को इस जल-जमाव से काफी परेशानी होती है। अतः सरकार से मांग करते की जयनगर के लाइफलाइन कहे जाने वाले कमला पुल के ऊपर सड़क पर पानी निकासी के लिए बने होल की साफ-सफाई जल्द से जल्द हो, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
No comments:
Post a Comment