Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

राष्ट्रीय पोषण माह एवं "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन

 राष्ट्रीय पोषण माह एवं " स्वच्छता ही सेवा है" पर कार्यक्रम का आयोजन




रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी जिला के जयनगर के टीपीसी भवन में राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता ही सेवा है पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को खान-पान के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य पोषण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी बीडीओ राजीव रंजन ने किया।

इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता अभियान को गांव-गांव में पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के रूप में मनाया जा रहा हैं। बीडीओ ने इस अभियान को लेकर  सभी लोगों से अपील किया कि इस अभियान में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लें और इसे सफल बनायें। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में सीडीपीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के लोगों में गर्भवती महिलाओं के पोषण के प्रति जागरूकता लाना है। इस दौरान महिलाओं में खून की कमी हो जाती है। ऐसे में उनके पोषण को लेकर परिजनों को भी सजग रहने की जरूरत है। स्टाफ को गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के बारे जानकारी दी गई।

इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड