अररिया ज़िले में पहली बार शुरू हुई बेबी कॉर्न मक्के की खेती
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
21:09:2024
अररिया जिले में पहली बार रानीगंज प्रखंड के इंद्रपुर ग्राम में किसान श्री जय कुमार यादव के खेत में जिला कृषि पदाधिकारी ,अररिया के नेतृत्व में बेबी कार्न मक्का लगवाया गया। यह किसानों की आमदनी दुगुनी करने में मील का पत्थर साबित होगा। कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल की पहल एवम दिशा निर्देश में इस बार ट्रायल के रूप में बेबी कॉर्न मक्का की शुरूआत रानीगंज से की गई है। बलराम कुमार ने बताया कि बेबी कार्न मक्का की माँग होटलों ,रेस्टुरेंट में स्टार्टर के रूप में किया जाता है । 80से 100 रुपया प्रति किलो तक इसका बाली बिकता है। किसानों से आग्रह है कि आगामी रबी में एक एकड़ करके इसे लगाए एवं अपनी आर्थिक आमदनी प्राप्त करे। । इसके लिए कृषि विभाग अररिया द्वारा किसानों को प्रशिक्षण भी देने की व्यवस्था जल्द की जा रही है। यह बेबी कार्न बीज किसानों को अनुदानित दर पर कृषि विभाग मुहैया कराएगा। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, कृषि समन्वयक बलराम कुमार ,किसान सलाहकार निखिल भारती ,प्रदीप कुमार किसान अशोक यादव, जयकुमार यादव ,पप्पू यादव ,वेदानंद यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment