एनसीसी के नौ कैडेटों ने अग्निवीर परीक्षा में मारी बाज़ी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
22:09:2024
मधुबनी : 2024 ई.की अग्निवीर भर्त्ती परीक्षा में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कुल नौ कैडेटों ने सफलता का परचम लहराकर अपने गाँव, कॉलेज एवं बटालियन का नाम रोशन किया है । ये सभी कैडेट थलसेना की विभिन्न इकाईयों में जाकर देश के योद्धा बनेंगे । इन कैडेटों के नाम हैं - रजनीश कुमार (1/34 कंपनी,2021 बैच, आर.के.कॉलेज), बादल कुमार (4/34 कंपनी, 2021 बैच, डी.बी.कॉलेज, जयनगर), इन्द्रदेव कुमार (5/34 कंपनी, 2021 बैच, आर.के.कॉलेज), दुर्गानन्द पासवान (5/34 कम्पनी, 2022 बैच, आर.के.कॉलेज), देवेन्द्र कुमार (2/34 कम्पनी, 2022 बैच, एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर),भैरव कुमार (5/34 कम्पनी,2022 बैच, आर.के.कॉलेज), महानन्द कुमार सिंह (5/34 कम्पनी, 2022 बैच, आर.के.कॉलेज), गुड्डू कुमार यादव (4/34 कम्पनी, 2021 बैच, डी.बी.कॉलेज, जयनगर) एवं नीतीश कुमार चौधरी (4/34 कम्पनी, 2023 बैच, डी.बी.कॉलेज,जयनगर)। एनसीसी के पूर्व अंडर अफसर रह चुके रजनीश ने कहा कि एनसीसी में जिस दिन भर्त्ती हुआ, उसी दिन से तमन्ना थी कि मेरे शरीर पर भारतीय थलसेना की वर्दी सजे और मैं अपने देश की रक्षा करने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाऊँ । आज अग्निवीर सैनिक के रूप में चयनित होकर काफी तसल्ली मिली ।
इतनी संख्या में एनसीसी कैडेटों का अग्निवीर सैनिक के रूप में चयन होने से कैडेटों के बीच खुशी की लहर है और वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं । इससे दूसरे कैडेटों को भी सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी ।
No comments:
Post a Comment