लक्ष्मीवती गुरुकुल में जितिया पर्व के अवसर पर विशिष्ट भोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
25:09:2024
सरिसब-पाही के लक्ष्मीवती गुरुकुल आश्रम में जितिया से संबंधित रात्रि के अंतिम प्रहर में किया जाने वाला विशिष्ट भोजन सभी बच्चों ने एक साथ बैठकर किया , जो कि व्रती के लिए प्रसिद्ध होने के साथ साथ बच्चों के लिए भी
विशेष महत्त्व रखता है। गुरुकुल के संचालक आचार्य श्री रूपेश कुमार झा अपनी संस्कृति एवं संस्कृत के संरक्षण हेतु संस्कृत एवं आधुनिक शिक्षा दान के साथ ही मिथिला में प्रसिद्ध सभी पर्व त्योहारों का भव्य आयोजन अपने गुरुकुल में करके जहां बच्चों के लिए अपने घर जैसा अनुभव बच्चों में उत्पन्न करते हैं, वहीं समाज में गुरुकुल शिक्षा पद्धति को भी आगे बढ़ाने का संकेत करते हैं। अपने आप में यह गुरुकुल नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्प है। इस कार्य में सरिसब-पाही संस्कृत महाविद्यालय परिवार के साथ साथ ग्रामीणों में इसहपुर के बुच्ची बाबू, शंकर झा, डी ए वी पब्लिक स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक श्री संजीव कुमार झा, श्री राहुल कुमार झा, सोशल एक्टिविस्ट विक्की मण्डल आदि सहयोगी के रूप में अपना योगदान देते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment