Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 16 September 2024

अवैध नेपाली शराब लदे वाहन को एसएसबी ने किया जब्त

 अवैध नेपाली शराब लदे वाहन को एसएसबी ने किया जब्त : मामला दर्ज 






साभार : सुमित कुमार राउत

मधुबनी 




मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र के बीओपी डिघियाटोल, भारत-नेपाल स्तम्भ संख्या-287/09 के पास एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मणि कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम द्वारा कुल 600 बोतल अवैध नेपाली देशी शराब के साथ एक टवेरा नैनो, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल जब्त की गई।

यह कार्यवाही सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने और तस्करी पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी। जब्त की गई शराब और वाहनों को संबंधित प्राधिकरणों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

एसएसबी की यह टीम तस्करी के खिलाफ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सीमा पर सतर्कता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सतत योगदान दे रही है। इस सफलता के साथ सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता एक बार फिर स्पष्ट हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।