जयनगर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में लोगों ने मंगलवार को परम्परागत तरीके से श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। आकर्षक पंडालों में प्रतिष्ठापित प्रतिमाओं के पूजन अर्चना से वातावरण भक्तिमय हो गया। शहर के रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,शहीद चौक,वाटरवेज चौक,पटना गद्दी चौक,बिजली कार्यालय सहित विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा की पूजा अर्चना हुई।
वही इस मौके पर लोगों ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी विश्वकर्मा बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजन किया गया है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से समाज में निर्माण और सृजन के कार्य निरंतर होते रहें है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमारे समाज के कारीगरों, शिल्पकारों और मजदूरों के प्रेरणास्त्रोत हैं, जो अपने परिश्रम से देश के विकास में अहम योगदान देते हैं।
No comments:
Post a Comment