जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता के अलावे प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों कर्मी भी शामिल थे, जो कार्यालय भवन सफाई का काम घंटो तक किया। इसके अलावा कार्यालय से बाहर और अगल-बगल भी साफ सफाई किया गया। इसके पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को गांव-गांव में पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के रूप में मनाया जायेगा।
बीडीओ ने इस अभियान को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों सहित सभी से अपील की है कि इस अभियान में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लें और इसे सफल बनायें। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment