Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 18 सितंबर 2024

NCC कैडेट में समाज को अंधकार से प्रकाश में ले जाने की ताकत : मे. जनरल (अ.प्रा.)एस.एन. झा

 NCC कैडेट में समाज को अंधकार से प्रकाश में ले जाने की ताकत : मे.जनरल (अ.प्रा.)एस.एन. झा 





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 17:09:2024



34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में मधुबनी जिला के कपिलेश्वरस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने एवं एनसीसी कैडेटों की हौसला अफजाई करने भारतीय सेना के आर्मर्ड कोर के अवकाशप्राप्त मेजर जनरल एस.एन. झा पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत कर्नल नितिन झा के नेतृत्त्व में मौजूद फौजी एवं एनसीसी अफसरों ने किया ।


रिटायर्ड मेजर जनरल ने कैडेटों को भारतीय सेना की टैंक इकाई के बारे में विस्तार से समझाया । उसके बाद लगभग 80 कैडेटों ने सफाई करने के सामानों के साथ मन्दिर परिसर एवं घाटों की सफाई की । सफाई के दौरान सूबेदार सुनील कुमार, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम धर्मेंद्र, क्वार्टर मास्टर धरमपाल, हवलदार रघुवीरचंद एवं नायक कुन्दन कैडेटों को दिशा-निर्देश देते जा रहे थे । आगत अतिथि मे. जनरल झा के साथ कर्नल नितिन झा, सेकंड अफसर मो.शमशीर एवं एस.के.विश्वकर्मा लगातार सफाई अभियान पर नज़र डाले हुए थे । एलएनजे कॉलेज से सार्जेंट वीणा कुमारी के नेतृत्त्व में टीम मौजूद थी जबकि डी.बी.कॉलेज से एसयूओ मो.यूसुफ के नेतृत्त्व में UO लक्ष्मण, UO विजय, UO मईशा,, शिवम कुमार सिंह, धीरज कुमार, निखिल कुमार, रौशन कुमार, खुशी श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुस्कान खातून, प्रिया कुमारी, शोभा कुमारी एवं तृप्ति कुमारी - कैडेट पहुँचे थे । सूरी स्कूल से आदित्य आनंद, देवराज,शिवशंकर विक्रान्त, लक्ष्मी, प्रतिभा के साथ ही ऋषभ, अजीत, अमित, अब्दुल रहमान, मकशूद, प्रवीण, राकेश,प्रिंस, अनीश, निशा कुमारी सहित कई कैडेट मौजूद थे तो वाट्सन स्कूल से हिमांशु, आकाश एवं गणेश के साथ पूरी टीम सफाई अभियान में जुटी थी । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक संदेश है मानसिक एवं भौतिक स्वच्छता का । लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।