Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा सीमा गाँव में दुर्गापूजा

 शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा की धूम, भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान 






रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

मधुबनी 





मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत सीमा गाँव में शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिये विशेष व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि इस साल नवरात्र

 दस दिनों तक मनाई जाएगी। मान्यता है कि यहाँ भक्तों की मुरादें मां शेरावाली जरूर पूरा करती है। पट खुलने के सथ ही यहां दूर-दूर से लोग दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। यहां लाइट और साउंड की विशेष व्यवस्था की जाती है।


मौके पर पंडित रमण किशोर मिश्रा ने बताया कि  मान्‍यता है कि नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से जीवन में अच्छे गुण आते हैं, साथ ही आपके अंदर त्याग, सदाचार और संयम की भावना बढ़ती है। ऐसी मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से भक्तों को जीवन में आने वाली सभी बाधाओं और कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है।

इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड