दुर्गापूजा की विधि-व्यवस्था को लेकर डीएसपी ने की बैठक
साभार : सुमित कुमार राउत
खुटौना
मधुबनी जिले के फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने शनिवार को अनुमंडलीय कार्यालय में बैठक कर अनुमंडल अन्तर्गत सभी थानाध्यक्षों को दुर्गापूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गापूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश पूजा कमेटी को दिया जा चुका है, साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग एवं गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ उपद्रवियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर, थानाध्यक्ष पवन सिंह, थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार2, थानाध्यक्ष सदन राम आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें