Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

बीडीओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण

 बीडीओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण : समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश 





सुमित कुमार राउत

जयनगर 






मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर द्वारा दुल्लीपट्टी एवं बरही पंचायत का प्रत्येक वार्ड में नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतम वार्ड में नल जल छोटी-छोटी समस्याओं के कारण विगत कई माह से बंद है तथा कई वार्ड में टंकी नहीं है। कई वार्ड में मोटर खराब होने के कारण नल में जल नहीं दिया जाता है। संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, सभी वार्ड सदस्य सभी वार्ड के अनुरक्षण को निर्देश दिया गया कि पीएचडी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द-से-जल्द सभी समस्याओं का समाधान करते हुए प्रत्येक वार्ड के प्रति घर में नल जल का पानी देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया, जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सभी पंचायत में कचरा का उठाव किया जाना है। जिसे सुचारू रूप से संचालन करने हेतु पंचायत के मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड