Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर किया प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार






सुमित कुमार राउत

मधुबनी 







मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में वाह्य सीमा चौकी पिपरौन के जवानो द्वारा गश्ती डयूटी के दौरान उप निरीक्षक कार्तिक पुनिया के साथ अन्य जवानों द्वारा की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में दो नेपाली व्यक्तियों अरविंद कुमार,उम्र 27 वर्ष,पिता का नाम-कामेश्वर साह,गांव-खुटा पीपराधी,वार्ड नंबर-1, मोतिहारी,जनकपुरी(नेपाल) एवं अविनाश नारायण यादव,उम्र-30 वर्ष,पिता का नाम-उमेश यादव,गांव सिंगयाही,वार्ड नंबर-2,जिला-मोतिहारी, (नेपाल) को प्रतिबंधित दवाइयां एक्सीपलोन कफ सिरप (100 एमएल) के 22 बोतल, एक्सीपलोन कफ सिरप से भरी हुई 5किलोग्राम प्लास्टिक ज़ार के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति मोटरसाईकिल के ऊपर प्रतिबंधित दवाइयां लेकर भारत से नेपाल जा रहे थे। तभी एसएसबी के जवानों को उनके ऊपर संदेह होने पर उनकी रोक कर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास उपरोक्त दवाइयों को बरामद किया। दवाइयां के बाबत पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा दवाइयां के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जवानों द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जब्त की गई दवाइयों, बरामद मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार संदिग्ध  नेपाली दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। 

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। 

इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल,जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके, साथ ही साथ  देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।