एक दिया स्वच्छता के नाम अभियान का बीडीओ ने किया शुभारंभ
सुमित कुमार राउत
जयनगर
एक दिया स्वच्छता के नाम अभियान का शुभारंभ बुधवार को पंचायत रजौली के धमियाँपट्टी में जयनगर के बीडीओ राजीव रंजन के द्वारा किया गया। यह अभियान एक दिया स्वच्छता के नाम जयनगर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में चलाया जाना है।सभी पंचायत के मुखिया ,पंचायत सेवक,पंचायत कर्मी एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि को सादर सूचित किया गया है कि बीडीओ जयनगर के द्वारा चलाए गए आभियान एक दिया स्वच्छता के नाम आज से लगातार 10 दिनों तक चलाई जाएगी। जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत के पंचायत सेवक, संबंधित पंचायत के पंचायत कर्मी एवं पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधि एक दिया स्वच्छता के नाम में भाग लेकर इस अभियान एक दिया स्वच्छता के नाम को सफल बनाएंगे।हम सभी इस अभियान में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। एक दिया स्वच्छता के नाम के तहत अपने अपने पंचायतों को स्वच्छ और साफ बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए पुण्य के भागी बने और अपने समाज को स्वच्छ और साफ करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें