Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

बिहार विधानसभा उपचुनाव : प्रशान्त किशोर ने रामगढ़ की जनता को चेताया

 *बिहार विधानसभा उप-चुनाव: प्रशांत किशोर ने रामगढ़ की जनता को चेताया, कहा- बीजेपी को दिया गया हर वोट नीतीश की ताकत बढ़ाएगा, वही नीतीश कुमार जिन्होंने जमीन का सर्वे करवाकर घर-घर में झगड़े करवाए और स्मार्ट मीटर लगवाकर आपके घरों की बिजली कटवा दी*


*लालू-नीतीश ने लोगों को जाति के आधार पर बांटकर राज किया, जबकि मोदी जी ने 5 किलो अनाज का लालच देकर लोगों को गुमराह किया-पीके*




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

30:10:2024


कैमूर : जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज रामगढ़ विधानसभा की दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव और मोहनियां प्रखंड की कल्याणपुर, अकोल्ही, सदुल्लहपुर डरवन, देवकली, अकोढ़ी आदि पंचायतों में पहुंचे और जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जन सुराज की जनसभाओं में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। 


प्रशांत किशोर ने रामगढ़ की जनता को चेताते हुए कहा कि आपका भाजपा को दिया गया हर वोट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताकत बढ़ाएगा। वही नीतीश कुमार जिन्होंने जमीन का सर्वे करवाया और घर-घर में विवाद करवाए और जब हमने विरोध किया तो कुछ समय के लिए रोक दिया। लेकिन नीतीश कुमार दोबारा सर्वे करवाएंगे और जब आपके कागजों पर एक भी भाई-बहन साइन नहीं करेगा तो उस जमीन पर आपका मालिकाना हक खत्म हो जाएगा। नीतीश कुमार के अफसर राज में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल में भारी बढ़ोतरी हुई है और इस बढ़ोतरी के कारण गरीब परिवार अपना बिल नहीं भर पा रहे थे और उसके कारण उनके घरों की बिजली कट गई।


इसके साथ ही उन्होंने लालू-नीतीश-मोदी के शासन की पोल खोलते हुए कहा कि लालू-नीतीश ने पिछले 35 सालों में बिहार को जाति के आधार पर बांटकर राज किया और मोदी जी ने गरीबों को 5 किलो अनाज का लालच देकर उनका वोट लिया। इन सभी नेताओं को आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की कोई चिंता नहीं है। इसलिए जब तक आप जाति और भात से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक आपकी गरीबी नहीं मिट सकती।


*दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को हर महीने 2000 रुपये पेंशन मिलेगी- प्रशांत किशोर*


प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी के तीन बड़े संकल्पों के बारे में जनता को बताते हुए कहा कि 2025 में जब जन सुराज की व्यवस्था आएगी तो 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को हर महीने 2000 रुपये पेंशन मिलेगी। उन्होंने महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये पेंशन देने को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 छठ के बाद बिहार के युवाओं के लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।