Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

शादी का झाँसा देते हुए झूठे प्यार में फँसाकर एक नाबालिग लड़की को अररिया से भागा युवक जयनगर में गिरफ्तार

 एसएसबी एवं जीआरपी जयनगर द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही के दौरान जयनगर रेलवे स्टेशन पर घर से भागी नाबालिग युवती को मुस्लिम लड़के के साथ पकड़ा






सुमित कुमार राउत

मधुबनी : 25:10:2024






मधुबनी जिले के जयनगर में गुरुवार की रात लगभग 20:30 बजे 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर के आसूचना विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार संतोष कुमार निमोरिया, उप-कमांडेंट प्रचालन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम का गठन किया गया,जिसमें बाह्य सीमा चौकी कमला के जवानों को शामिल किया गया, जिसका नेतृत्व सहायक उप-निरीक्षक देशराज के साथ अन्य जवानों द्वारा जीआरपी जयनगर के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही में प्लेटफार्म संख्या-02, जयनगर रेलवे स्टेशन(भारत) पर एक नाबालिग हिंदू लड़की को एक मुस्लिम लड़के के साथ पकड़ा गया है। पकड़ी गयी नाबालिक लड़की एवं मुस्लिम लड़के का विवरण इस प्रकार है:-

1. पिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम), (उम्र-17 वर्ष) निवासी हाई स्कूल चौक, वार्ड नं.-4, थाना-जोगबनी, जिला-अररिया (बिहार)

2. उमर अंसारी(काल्पनिक नाम), (उम्र-29 वर्ष)  ग्राम-खजूरबाड़ी, वार्ड नं.-05, थाना-जोगबनी, जिला-अररिया (बिहार)

उपरोक्त पकड़े गए युगल से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि वे दोनों दिनांक 12/10/2024 को जोगबनी जिला अररिया से चले और जोगबनी से विराट नगर होते हुए नेपाल में प्रवेश किया। इसके बाद मारार(मदार), जिला-सिरहा,नेपाल की यात्रा की और दिनांक 24.10.2024 तक वहां एक किराए का कमरा लेकर नेपाल में रुके रहे। दिनांक 24.10.2024 को वे मदार (जिला-सिरहा,नेपाल) से जोगबनी, अररिया वापिस अनधिकृत मार्ग से होते हुए गांव अरहा(भारत) तक पैदल यात्रा की और वहाँ से ऑटो टैक्सी से जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी क्रम में आगे की पूछताछ के दौरान एवं लड़की के पिता से बात करने पर इस बात का भी खुलसा हुआ कि उसके पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को शादी का लालच देने के आरोप में उमर अंसारी के खिलाफ पहले ही एफआईआर संख्या-212/24 दिनांक 21.10.2024 थाना-जोगबनी में दर्ज करा रखी है। 

बचाई गई नाबालिग लड़की और पकड़े गए व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी थाना, जयनगर को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।